उदयपुर। हजरत अब्दुल रऊफ उर्फ़ मस्तान बाबाका १६ वां चार दिवसीय उर्स रविवार को परचम कुशाई की रस्म के साथ शुरू हुआ। इस मौके पर अजमेर से आई चादर मस्तान बाबा के आस्ताने पर पेश की गई।
कल शाम अस्र की नमाज के बाद दरगाह परिसर में मस्तान बाबा ट्रस्ट के सदर मजीद खां, अब्दुल लतीफ एवं कई सदस्यों की उपस्थिति में परचम कुशाई की रस्म अदा की गई। परचम कुशाई से पूर्व बडी मस्जिद चौक मल्लातलाई से चादर शरीफ का जुलूस मस्तान बाबा दरगाह पहुंचा। उर्स के मौके पर अजमेर से आई चादर को मल्लातलाई से जुलूस के रूप में दरगाह लाया गया। इस दौरान जुलूस में व दरगाह परिसर में अकीदतमंदो की भीड उमड पडी। जुलूस में अकीदतमंद नारे लगाते हुए चल रहे थे। उर्स के आगाज के साथ आस्ताने पर अकीदतमंदों की भीड बढने लगी है।
३० जनों का हुआ सम्मान: उर्स के मौके पर मस्तान बाबा ट्रस्ट की ओर से दरगाह पर वर्षभर सेवा देने वाले करीब ३० जनों का सम्मान किया गया। इस दौरान गरीब बच्चों एवं असहायों को ट्रस्ट द्वारा कम्बलें भी वितरित की गई।
कुरआन ख्वानी, महफिले समां व कव्वाली होगी: चार दिवसीय उर्स के आयोजन के तहत कुरआन ख्वानी, महफिले समां व कव्वाली के कार्यक्रम होंगे। इस बार उर्स के कार्यक्रमों में तब्दीली की गई जिसके तहत अब ये सभी कार्यक्रम रात को केवल ११ बजे तक ही आयोजित होंगे।
मंगलवार को चादर जुलूस: मस्तान बाबा उर्स के तीसरे दिन शहर के खांजीपीर सहित विभिन्न मौहल्लों से चादर जुलूस मस्तान बाबा दरगाह पहुंचेगा। इसी दिन मस्तान बाबा ट्रस्ट की ओर से भी रात को गुस्ल की रस्म के दौरान चादर शरीफ पेश की जाएगी। इस चार दिवसीय उर्स का समापन १ जनवरी को दोपहर ३ बजे कुल की फातेहा के साथ सम्पन्न होगा।
यह रहेगी ट्रेफिक व्यवस्था: उर्स को लेकर यातायात पुलिस द्वारा ट्रेफिक व्यवस्था में भी कुछ परिवर्तन किया गया है। जिसके तहत संजय गार्डन की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग चर्च के सामने की जाएगी। रूट पर चलने वाले टेंपो संजय गार्डन व अमरदीप किराणा स्टोर तक ही आ जा सकेंगे। गांधी मूर्ति से भदेरिया भेरूजी तक भी सभी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।
परचम कुशाई की रस्म के साथ मस्तान बाबा का उर्स शुरू
Date: