उदयपुर| शहर के प्रतापनगर खेमपुरा क्षेत्र में विद्युत तार टूट कर अन्य लाईन पर गिरने से हुए शाट सर्किट से क्षेत्र में अधेरा छा गया तथा मकानों के विद्युत उपकरण जल गये।
सूत्रों के अनुसार रविवार को शहर केप्रताप नगर थाना क्षेत्र खेमरापुरा में रोड लाईन का विद्युत तार टूट कर एल टी लाईन पर जा गिरा जिससे बस्ती में अधंरा छा गया। इसको देख मकानों बाहर निकल कर लोगों की भीड रोड पर जमा होने से माहौल गर्मागया। इसकी सूचना मिलने पर प्रतापनगर थानाधिकार लाबू राम, एस आई भरत योगी, ए एस आई डालचंद मय जाप्ता मोके पर पहच कर विद्यतुत विभाग को घटना की जानकारी दी। इस पर विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता गिरीश मारीवाल मय टीम को मोके पर पहुचे तथा लाईन को जोडत्र कर चालू किया गया। इस पर क्षेत्र में अधिकांश मकानों पर लाईट आ गई तथा कुछ मकानों में लाईट नहीं चालू हो पाई तथा उनके माकानों की विद्युत लाई जलने का पता चला साथ ही टीवी, प्रि*ज, वाशिंग मशीन सहित अन्य उपकरण जलने से नुकासान होने का पता चलने पर लोगों की भी$ड पुन: जमा हो गई। इस पर पुलिस ने विभाग के उच्चाधिकारियों को मोके पर बुलवा कर जनता की समस्या समाधान का आश्वासन दिलाने पर महौल शांत हुआ।
शार्ट सर्किट से विद्युत उपकरण नष्ट
Date: