अजमेर। अपनी फिल्म धूम-3 की सफलता के लिए अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने गुरूवार को ख्वाजा साहब के दर पर मत्था टेका। कैटरीना के साथ गुंडे फिल्म के निर्देशक अली अब्बास भी अपनी फिल्म की कामयाबी के लिए मन्नत मांगने आए। इस दौरान कैटरीना काले रंग के कपड़े पहन हुए थीं।
कैटरीना ने सुबह पौने छह बजे सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर मत्था टेका। वह 16 खंभा गेट से दरगाह में गई। इसके बाद उन्होंने जन्नती दरवाजे पर मन्नत का धागा बंाधा। कैटरीना के आने की भनक जब तक लोगों तक चल पाती तब तक वह वहां से निकल गई। कैटरीना के साथ ही यशराज बैनर्स की आगामी फिल्म गुंडे के निर्देशक अली अब्बास भी दरगाह में आए।
उन्होंने भी अपनी फिल्म की सफलता की दुआ मांगी। कैटरीना ने काले रंग के कपड़े पहन रखे थे। इसमें से केवल उनकी आंखें ही नजर आ रही थी। गौरतलब है कि यशराज बैनर्स के तले बनी धूम-3 में कैटरीना कैफ के अलावा, आमिर खान, अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा भी हैं।