उदयपुर। विद्याभवन रूरल इंस्टीट्यूट के जन्तु विज्ञान विभाग की ओर से 23 से 24 दिसम्बर को राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन देवाली स्थित विद्याभवन जीएस टीटी कॉलेज में होगा। सम्मेलन का विषय जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण है। जिस पर वक्ता अपना शोधपत्र व आलेख प्रस्तुत करेंगे।
आयोजन सचिव डॉ.सुषमा जैन ने बताया कि सम्मेलन का उद्घाटन सुखाडिय़ा विवि कुलपति प्रो. आई वी त्रिवेदी करेंगे। अध्यक्षता विद्याभवन सोसायटी अध्यक्ष रियाज तहसीन करेंगे। विशिष्ट अतिथि साइंस कॉलेज डीन प्रो. महीप भटनागर एवं एस केएन कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर कुलपति प्रो.एन.एस.राठौड़ होंगे। डॉ.जैन ने बताया कि दो दिवसीय सम्मेलन में 6 सत्र होंगे, जिसमें विभिन्न जगहों के 150 प्रतिभागी भाग लेंगे।