बिग बॉस के घर में प्रवेश कर रहे हैं। बिग बॉस के घर में रजत शर्मा बिग बॉस के घर के अंदर अपनी ‘अदालत’ में प्रतिभागियों से विस्फोटक सवाल पूछते नजर आएंगे।
अपनी अदालत (कोर्ट रूम) में भारत की जानी-मानी हस्तियों को बुलाने और सवाल पूछने के लिए प्रसिद्ध रजत के बिग बॉस में प्रवेश ने पहली बार पुष्ट कर दिया कि वे बिग बॉस के घर में प्रतिभागियों को अपने चुभते सवालों से बेचैन करेंगे। शो के फोर्मेट के अनुसार रजत प्रतिभागियों पर ऐसे सवालों की बौछार करेंगे जिनका सवाल देते नहीं बनता और उनके जवाब देने के लिए उन्हें उकसाएंगे। इस प्रयास के जरिए रजत सभी रहस्यों से पर्दा उठाने और अफवाहों पर लगाम कसने का प्रयास करेंगे जो शो में विभिन्न घटनाओं के दौरान प्रतिभागियों के बारे में बन गई है। शो में उनके जवाब से प्रतिभागियों के विवेक का पता चलेगा तथा उनके जीवन के कुछ अत्यधिक संदिग्ध पहलु प्रकट होंगे। रजत तथ्यों की बारीकी से जांच करेंगे तथा अपनी अदालत में उन्हें चुनौती देेते हुए भी नजर आएंगे।
बिग बॉस के घर में रजत शर्मा
Date: