उदयपुर। वेतन बढ़ाने तथा जन विरोधी वित्तीय सुधारों के विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर आज सरकारी बैंकों के देशव्यापी आंदोलन के तहत कर्मचारी एक दिन की हड़ताल पर है। बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों ने हड़ताल के दौरान बैंक तिराहे पर प्रदर्शन किया तथा केंद्र सरकार व भारतीय बैंक संघ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार पहले भी आश्वासन दे चुकी है, लेकिन अभी तक कर्मचारियों के हित में कोई कदम नहीं उठाया और 10वां वेतन आयोग लाने में विलम्ब कर रही है। बैंककर्मियों की हड़ताल की वजह से शहर के किसी भी सरकारी बैंक की शाखा में कोई काम नहीं हुआ।
कर्मचारी हड़ताल से बैंकों पर लगे ताले
Date: