उदयपुर। जिले के प्रख्यात शिल्पकार इकबाल सक्का द्वारा बनाई गई सूक्ष्मदर्शी लेन्स की सहायता से देखी जाने ऑख की पुतली पर जमी विश्व की सबसे छोटी सोने की पतंगे इण्डिया बुक ऑफ रिकॉर्डस में दर्ज की गई है। 111 अद्भूत सूक्ष्म पतंगों में बकायदा मध्य लगने वाला ठड्डा व चन्द्रकार (कबानी) तथा नीचे का त्रिकोण भी लगाया है।
–
विश्व की सबसे छोटी सोने की पतंगे इण्डिया बुक ऑफ रिकॉर्डस में दर्ज
Date: