उदयपुर। पिंडवाड़ा स्थित बिनानी सीमेंट फैक्ट्री में बीती रात घुसे लुटेरों पर सुरक्षा गार्ड ने फायर कर दिया। इससे एक लुटेरे की मौके पर ही मौत हो गई। लुटेरों ने फैक्ट्री में घुसने के बाद पत्थरों और लाठियों से तीन कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी, जिसे देखकर सुरक्षा गार्ड ने फाय किया था। सूचना मिलने पर सिरोही एसपी लवली कटियार सहित आला अधिकारी मौके पर है, जो मामले की जांच कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार पिंडवाड़ा स्थित बिनानी सीमेंट फैक्ट्री में बीती आधी रात के बाद करीब छह बदमाश लूट की नीयत से घुसे। इन लोगों ने फैक्ट्री में आते ही वहां पर बैठे तीन कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इन लोगों ने पत्थर और लाठियों से वार किए। इससे तीनों जने घायल हो गए। फैक्ट्री कर्मचारियों के साथ मारपीट करते देख, वहां पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने लुटेरों पर हमला कर दिया। इससे लुटेरों में से एक समीरा राम पुत्र अनदाराम गरासिया निवासी मालप की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी लुटेरे होने के बाद वहां से भाग गए। रात को सूचना मिलने के बाद एसपी लवली कटियार, डिप्टी हिम्मतसिंह देवल और पिंडवाड़ा थानाधिकारी परसाराम मौके पर पहुंचे। अभी तक फैक्ट्री प्रबंधन की तरÈ से पुलिस को कोई लिखित रिपोर्ट नहीं दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बिनानी सीमेंट में सुरक्षा गार्ड ने लुटेरे को गोली से उड़ाया
Date: