१३ से परीक्षाएं और अब तक तैयारियां भी शुरू नहीं हो पाई।
उदयपुर। स्कूलों में अद्र्धवार्षिक परीक्षाएं 13 दिसंबर से शुरू होने जा रही हैं। इसको लेकर शिक्षा विभाग को तैयारियां शुरू करनी है, लेकिन स्कूलों में न तो अध्यापक-अध्यापिकाएं और न ही प्रिंसीपल पहुंचे हैं। इतना ही नहीं, शिक्षा विभाग के कार्यालयों के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से लेकर शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी कार्यालय के बाबू और लेखाकार तक चुनाव ड्यूटी के नाम पर कलेक्ट्रेट में जमे हुए हैं। प्रशासन द्वारा इन्हें आज तक भी रिलीव नहीं करने से तीन दिन बाद होने वाली परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी परेशान हैं।
राज्य विधानसभा चुनाव के परिणाम रविवार को घोषित हो गए हैं, लेकिन जिला निर्वाचन कार्यालय की विभिन्न शाखाओं में लगे कई अध्यापक-अध्यापिकाएं, प्रिंसीपल सोमवार को पूरे दिन टाइम पास करते नजर आए, जबकि इन शिक्षकों को पिछले करीब डेढ़ माह से चुनाव ड्यूटी के नाम पर कलेक्ट्रेट में बैठना पड़ा और अब तक रिलीव नहीं किया गया। इससे बच्चों की पढ़ाई तो खराब हुई ही है, शिक्षा विभाग की व्यवस्थाएं भी गड़बड़ाने लगी हैं।
आज बैठक बुलाई है
आज कलेक्ट्री में अद्र्धवार्षिक परीक्षा की तैयारियों को लेकर बैठक भी बुलाई है। इसमें पता चलेगा कि कितने टीचर्स व स्टॉफ अभी तक कलेक्ट्रेट में ही हैं। दूसरी तरफ प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि इन्हें एक-दो दिन में रिलीव कर देंगे।
फिर डेपुटेशन के लिए कर रहे हैं एप्रोच
निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव से पहले 16 दिसंबर से मतदाता सूचियों का संशोधन कार्यक्रम घोषित कर दिया है। सूत्रों के अनुसार डेपुटेशन पर कलेक्ट्रेट में लगने के लिए कई टीचर्स जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से एप्रोच करने में लगे हुए हैं।
अद्र्धवार्षिक परीक्षा सिर पर, चुनाव ड्यूटी से रिलीव नहीं हुआ स्टॉफ
Date: