उदयपुर, भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग द्वारा झांसी में 9 से 13 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय एकता शिविर के लिए नेहरू युवा केन्द्र उदयपुर जिले के 20 युवाओं का दल रविवार रात को उदयपुर से रवाना होकर झांसी पहुंचा।
युवा समन्वयक पवन अमरावत ने बताया कि शिविर में राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। साथ ही युवाओं को झांसी के ऐतिहासिक पर्यटन एवं सांस्कृतिक महत्व के स्थलों के दिग्दर्शन का अवसर मिलेगा। युवा टीम का नेतृत्व उदय लाल जटिया करेंगे। युवाओं को वहॉ बौद्घिक, योगिक गतिविधियों के साथ ही सांस्कृतिक आदान-प्रदान का भी श्रेष्ठतम अवसर सुलभ होगा।
राष्ट्रीय एकता शिविरों की कडी में ही अगले चरण में युवा 20 से 24 दिसम्बर को पलक्क$ड (केरल) तथा नन्दुदबार (महाराष्ट्र) एवं 27 से 31 दिसम्बर तक दमन में भी जिले के युवा दल शिरकत करेंगे।
राष्ट्रीय एकता शिविर के लिए युवा दल रवाना
Date: