जयपुर। राजधानी जयपुर में गुरूवार को बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया। एक युवक ने पहले तो अपने किराएदार की बीवी से दोस्ती गांठकर शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद आरोपी ने खुद की सरकारी नौकरी लगने पर महिला की अपने भाई से दोस्ती करवा दी। महिला को धोखे का सिलसिला यहीं नहीं रूका उसने अपने पति से तलाक ले लिया और आरोपी के भाई के साथ लिव-इन में रहने लगी। लिव-इन में रहने के बाद आरोपी के भाई ने भी शादी से इनकार कर नाता तोड़ लिया। सांगानेर पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों में एक की सालभर पहले सचिवालय के गृह विभाग में नौकरी लगी है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार उपेन्द्र सिंह जयपुर के निर्माण नगर और उसका फुफेरा भाई त्रिभुवन गांधी नगर में रहता है। दोनों के खिलाफ पीडिता ने 28 नवम्ब्ार को दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। महिला ने रिपोर्ट में बताया कि उसने 1998 में सिरोही निवासी युवक से लव मैरिज की थी। 2008 में पति-पत्नी जयपुर आ गए और निर्माण नगर में उपेन्द्र के मकान में किराए से रहने लगे। इस दौरान पीडिता की उपेन्द्र से नजदीकी बढ़ गई और वह पति की कमाई से रूपए छिपाकर उपेन्द्र को देने लगी।
आरोपी उपेन्द्र ने शादी का झांसा दे उससे शारीरिक संबंध बना लिए। शक होने पर पति ने सांगानेर के प्रताप नगर में फ्लैट खरीद लिया और वे वहां रहने लगे। लेकिन उपेन्द्र से उसके संबंध जारी रहे। सालभर पहले उपेन्द्र की सरकारी नौकरी लग गई। उपेन्द्र ने उससे दूरी बना ली और खुद के फुफेरे भाई त्रिभुवन से दोस्ती करवा दी। इसके बाद त्रिभुवन ने भी पीडिता को शादी करने का झांसा दिया। इसपर पीडिता ने 2012 में अपने पति से तलाक ले लिया।
इसके बाद वह गांधी नगर स्थित उपेन्द्र के सरकारी क्वार्टर में त्रिभुवन के साथ रहने लगी। लेकिन कुछ दिनों पहले त्रिभुवन ने पीडिता को शादी से इनकार कर दिया और दूसरी लड़की से शादी करने की तैयारी में जुट गया। इस पर पीडिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करादी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।