उदयपुर, निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा, बीकानेर राजस्थान के आदेशानुसार राज्य के समस्त जिलों के शिक्षण व प्रशिक्षण संस्थानों में प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, वरिष्ठ व्याख्याता व व्याख्याता पदो के लिए साक्षात्कार 11 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक आयोजित किये जायेंगे।
शिक्षा उपनिदेशक, माध्यमिक उदयपुर मण्डल भरत मेहता ने बताया कि व्याख्याता पद के लिए साक्षात्कार 11, 12 व 13 दिसम्बर को प्रात: 10.00 बजे उपनिदेशक कार्यालय, प्रा.शि.जयपुर मे आयोजित होंग। वरिष्ठ व्याख्याता के लिए साक्षात्कार 17 व 18 दिसम्बर को प्रात: 10.00 बजे से प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर, राजस्थान में आयोजित होंगे। प्रधानाचार्य व उपप्रधानाचार्य के साक्षात्कार 16 व 20 दिसम्बर को प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर में प्रात: 10.00 बजे से होंगे।
चयन से भरे जाएंगे पद
उदयपुर, 5 दिसम्बर/ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) में प्रधानाचार्य, उपप्रधानाचार्य, वरि. व्याख्याता एवं व्याख्याताओं के पद विशेष चयन से भरे जाने हेतु निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर के द्वारा दिनांक 9 दिसम्बर तक आवेदन पत्र आमन्त्रित किये गये हे।
उपनिदेशक (प्रा.शि.) जगदीशचन्द्र खण्डेलवाल ने बताया कि प्रधानाचार्य पद के लिये आवेदन पत्र सीधे निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा बीकानेर एवं अन्य पदो के लिये आवेदन पत्र संबंधित शिक्षा उपनिदेशक प्रारम्भिक के कार्यालय में 9 दिसम्बर तक जमा कराये जा सकते हैं।
विशेष चयन के लिये आवेदन पत्र, योग्यता, अनुभव एवं विशिष्ट उपलब्धि का विस्तृत विवरण विभाग की वेबसाइट से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार 11
Date: