उदयपुर। धानमड़ी थाना पुलिस ने बुधवार को सुखेर स्थित महिमा होटल के मालिक मनोहरलाल दया को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया, जिसे आज न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस के अनुसार उदयपुर निवासी हीरालाल पुत्र प्रभुलाल दया ने चार माह पूर्व मामला दर्ज कराया कि सुखेर स्थित महिमा होटल के मालिक मनोहरलाल दया ने उससे किसी काम के चलते १५ लाख रुपए लिए थे, जिसके एवज में आरोपी मनोहरलाल ने उसे एक चैक दिया था, लेकिन कुछ समय बीत जाने के बाद पता चला कि आरोपी के द्वारा दिया गया चैक बंद खाते का है। इस पर हीरालाल ने आरोपी मनोहरलाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी मनोहरलाल को गिरफ्तार कर लिया। उसे आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।
होटल मालिक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला
Date: