उदयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव मतदान के दौरान भारतीय जनता पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया के चरित्र हनन का भरपूर प्रयास किया गया, लेकिन ऐसा करने वाले प्रशासन की पड़क में नहीं आए। चरित्र हनन के इस अभियान के तहत श्रीमती राजे के पांच पोस्टर अनेक लोगों को डाक से प्राप्त हुए, जिनमें उन्हें शराब और सिगरेट पीते हुए दिखाया गया हैं।
इनमें एक पोस्टर क्रलिपलॉकञ्ज वाला भी है, जो वर्षों पहले एक अंग्रेजी अखबार में प्रकाशित होकर चर्चित हुआ था। इसके अलावा सर्वाधिक आपत्तिजनक ऐसा पोस्टर भी इनमें शामिल है, जो श्रीमती राजे की निजी जिंदगी को लेकर है। इनमें उनका नाम कई नामी लोगों के साथ जोड़ा गया है। सर्वाधिक आश्यचर्यजनक तो यह रहा कि ये आपित्तजनक पोस्टर दिल्ली के रमेश नगर से पोस्ट किए गए लेकिन उदयपुर में दोनों प्रमुख पार्टियों के लोग इन पोस्टर्स को आगे चलाते देखे गए। जैसे ही क्रमददगारञ्ज को यह लिफाफा प्राप्त हुआ, तो तुरंत इसकी सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी को दी गई, उन्होंने पुलिस को इस बाबत कार्रवाही के निर्देश दिए।
वसुंधरा राजे के चरित्र हनन का प्रयास
Date: