विष्वविद्यालय वाणिज्य महाविद्यालय की मेजबानी में आयोजित मुक्केबाजी चयन स्पर्धा एम. बी. ग्राउण्ड स्थित महाराणा सांगा मुक्केबाजी हाल में सम्पन्न हुई। आयोजन सचिव हेमराज चौधरी ने बताया कि पुरुश वर्ग में 8 महाविद्यालय के पुरुश व महिला मुक्केबाजी ने अपना दमखम लगाया। पुरुश वर्ग में 10 वजन श्रेणी व महिला वर्ग में 10 वजन श्रेणी में मुक्केबाजों ने अपना मुक्के की जोर आजमाईस की।
इस चयन स्पर्धा के बाद जो छात्र विष्वविद्यालय टीम में अपनी जगह बनायेंगे वो जनवरी माह में बनारस हिन्दू विष्वविद्यालय की मेंजबानी में आयोजित अखिल भारतीय मुक्केबाजी में प्रतिनिधित्व करेगें। मुक्केबाजी प्रषिक्षक डॉ. दीपेन्द्र सिंह चौहान के निर्देषन में यह मुक्केबाजी प्रतियोगिता सम्पत्र हुई।
Date: