कलर्स का प्रीमियर प्रतिभा रीयलिटी धारावाहिक इंडियाज गॉट टैलेंट पांचवे सीज़न के साथ वापस आ गया है और ‘शाही फरमान’ के जरिए देश के सबसे अधिक प्रतिभावान लोगों की तलाश में है। लगातार दूसरी बार इस सीज़न में जज भी वही हैं जो टेलीविजन जगत की शाही तिकड़ी है और उनमें महारानी किरन खेर, रीगल करण जौहर और आकर्षक खूबसूरत मलिका अरोड़ा खान शामिल हैं। इंडियाज गॉट टैलेंट के इस सीज़न के लिए प्रोमो में शाही तिकड़ी भारत के प्रतिभावान लोगों को आमंत्रित करती नजर आएगी ताकि वे धारावाहिक में उपलब्ध मंच पर खुद को साबित करने और आगे बढ़ने के लिए अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें।
धारावाहिक की थीम के अनुरूप शाही अंदाज की पोशाक में जज किरण खेर सिल्क की साड़ी में नजर आएंगी जो बड़ी और डिजाइनर जूलरी से सजी होंगी। उनके साथ जज करण जौहर काली आकर्षक जोधपुरी पोशाक में दिखाई देंगे जिनका ऐसा रूप पहले कभी नहीं देखा गया। यही नहीं, इस शाही अंदाज में चार चांद लगाते हुए अनारकली सूट में पारंपरिक शाही झूमर टिक्का माथे पर लगाए मलिका अरोड़ा खान नजर आएंगी।
शाही तिकड़ी को भारत के सबसे प्रतिभावान लोगों की तलाश
Date: