उदयपुर। प्रतापनगर थाना क्षेत्र के बिगोल गांव निवासी एक व्यक्ति ने भंवरासिया निवासी एक युवक के खिलाफ उसकी नाबालिग बेटी को भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार बिगोल निवासी एक व्यक्ति ने भंवरासिया निवासी लालूराम पुत्र दिया पटेल के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
पीडि़त व्यक्ति ने रिपोर्ट में बताया कि कुछ समय पूर्व उसके नाबालिग पुत्री किसी काम से पावर हाउस के पास गई थी, जो की शाम तक घर वापस नहीं लौटी, जिस पर उसके परिजनों ने उसकी तलाश की। पता चला कि उसकी बेटी को आखिरी बार लालूराम के साथ देखा गया था। इस पर पीडि़त व्यक्ति ने आरोपी लालूराम के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
नाबालिग को भगा ले जाने का मामला
Date: