कोटड़ा। कस्बे से मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर गुजरात राज्य के कोटड़ा गढ़ी गांव में वाकल नदी स्थित पुलिया के नजदीक जीप व बाइक की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद हुई समझौता वार्ता के दौरान दोनों पक्ष आमने सामने हो गए और तीर व पत्थर चलाने शुरू कर दिए। मौतबीरों के बीच में आने के बाद समझाइश वार्ता शुरू हो पाई।
घटना रविवार शाम करीब चार बजे की है। डाक विभाग में कार्यरत कोटड़ा तहसील की मांडवा पंचायत के झांझर गांव निवासी दानीलाल पुत्र कला बूंबरिया गुजरात के विछी गांव में अपने ससुराल वालों से मिलकर लौट रहा था। पुल पर सामने से तेज गति से आ रही जीप ने उसे चपेट में ले लिया। हादसे में उसका दायां पैर पूरी तरह से टूट गया व सिर में गंभीर चोटें आई। परिजन उसे ईडर लेकर रवाना हुए, लेकिन रास्ते में ही उसका दम टूट गया। घटना से आRोशित परिजन सोमवार सुबह तलवारे, कुल्हाडिया व धारदार हथियारों के साथ दानी का शव लेकर घटना स्थल
पर पहुंच गए और शव सड़क के बीच रखते हुए मार्ग को जाम कर दिया। परिजन मौताणे के तौर पर दो लाख रूपए की मांग करने लगे।
शाम तक पहुंची पुलिस
मृतक के परिजनों का आरोप है कि हादसे के बाद रविवार देर शाम तक भी कोई पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर नहीं पहुंचा। सोमवार सवेरे गुजरात पुलिस अधिकारी, माण्डवा सरपंच मुरारी लाल व जोगीवड़ सरपंच निर्मल गरासिया मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों में समझाइश कर समझौता वार्ता शुरू करवाई।
वार्ता के दौरान आमने सामने
वार्ता शुरू होने के कुछ देर बाद ही दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए। दोनों ओर से तीर चलने शुरू हो गए। पत्थरबाजी भी हुई। अचानक हुई इस घटना से एकबारगी तो सभी लोग सकते में आ गए। मध्यस्थता कर रहे लोगों ने समझा बुझाकर पुन:वार्ता शुरू करवाई। समझौता वार्ता देर शाम तक भी जारी रही, लेकिन कोई निर्णय नहीं हो पाया।