लेखांकन वित्त प्रबन्ध के वर्तमान मुद्दों पर होगा मंथन
उदयपुर,जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के श्रमजीवी महाविद्यालय के लेखांकन विभाग की ओर से शुक्रवार से आयोजित लेखांकन वित्त प्रबन्धन के वैश्विक परिदृश्य पर वर्तमान संदर्भ में तीन दिवसीय अन्र्तराष्ट्रीय सेमीनार विषय विशेषज्ञ जुटेंगे।
आयोजन सचिव डॉ. अनिता शुक्ला ने बताया कि इस अन्र्तराष्ट्रीय सेमीनार में विषय विशेषज्ञ एवं उद्योगों से जुडे चार्टड एकाउन्टेन्ट, लेखांकन के विभिन्न राष्ट्रीय संस्थानों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। उद्घाटन समारोह में मुख्य वक्ता बडौदा एम.एस विष्वविद्यालय के प्रो. जी.सी माहेश्वरी अध्यक्षता करेंगे । अध्यक्षता कुलपति राजस्थान विद्यापीठ प्रा. एस.एस. सारंगदेवोत मुख्य अतिथि एम.पी.यू.ए.टी उदयपुर के कुलपति प्रो. ओ.पी गिल स्पेषल गेस्ट इस्लामिल आजाद युनिवर्सिटी ऑफ ईरान के कुलपति प्रो. हामिद सरमी तथा विषिश्ट अतिथि प्रो. पी.एस. चौहान सौराश्ट्र विष्वविद्यालय राजकोट होंगे। उद्घाटन समारोह विद्यापीठ के प्रताप नगर स्थित आई.टी सभागार में षुक्रवार को प्रात: १०.३० बजे प्रारम्भ होगा ।
कामर्स डीन डॉ. सी.पी अग्रवाल ने बताया कि सुडान, अमेरिका, ईरान, ईराक, अफ्रिका, श्रीलंका, नेपाल, इन्डोनेषिया सहित भारत के देहली, भोपाल, कलकत्ता, चेैन्नई, नासिक, मुम्बई, पूना, हैदराबाद, गौवा, अहमदाबाद, लखनउ, चण्डीगढ, जयपुर, जोधपुर, कोटा सहित विभिन्न शहरों से चार्टड एकाउन्टेन्ट तथा विभिन्न विवि के शोधार्थी हिस्सा लेंगे।
अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार में आज से जुटेंगे विषय विशेषज्ञ
Date: