उदयपुर। भाजपा सरदार पटेल मण्डल के ग्रामीण विधान सभा का चुनाव कार्यालय का गुरूवार को अग्रवाल धर्मशाला के समीप चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भाजपा ग्रामीण विधान सभा प्रत्याशी फुल सिंह मीणा ने किया । उद्घाटन अवसर पर मण्डल अध्यक्ष भॅवर पालीवाल ने बताया कि दीप प्रज्वनल फीता काटकर तथा गणपति की पूजा अर्चना कर शुभारम्भ किया गया । इस अवसर पर सभापति रजनी डांगी, पूर्व सभापति रविन्द्र श्रीमाली, पूर्व मण्डल अध्यक्ष अनिल सिंघल, महामंत्री महेश त्रिवेदी, पार्षद किरण जैन, खलील अहमद, चन्दा राव, भॅवर सिंह देवड़ा, चन्द्रकला बोल्या, दीपक बोल्या, भवानी सिंह राणावत सहित महिला मोर्चा तथा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मीणा का सघन दौरा
भाजपा ग्रामीण विधान सभा प्रत्याशी फुल सिंह मीणा ने गुरूवार को सेक्टर 11, 13, माछला मंगरा, जवाहर नगर में भी सम्पर्क किया । पूर्व सभापति रविन्द्र श्रीमाली के नेतृत्व में जवाहर नगर, माछला मंगरा, सेक्टर 11 क्षेत्र में प्रत्याशी के समर्थन मे प्रचार किया ।