उदयपुर। उदयपुर से भींडर रोड पर रोजाना सरकारी स्कूलों में पढ़ाने जाने वाली चार महिला टीचर भटेवर के पास हुए सड़क हादसे में घायल हो गए। इनमें से दो की हालत चिंताजनक है, जिनको उदयपुर के एमबी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार रोजाना की तरह सविना निवासी निर्मला (३९) पत्नी रविशंकर शर्मा, सुंदरवास निवासी रीना (३९), अंजना (३५) और अरूणा (४५) कार में सवार होकर अपने स्कूलों के लिए जा रही थी। सुबह नौ बजे भींडर के पास एक कार गलत साइड में आई, जिसने महिला टीचरों की कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे मेें निर्मला और रीना गंभीर रूप से घायल हो गई।
उदयपुर की चार महिला टीचर हादसे में घायल, दो गंभीर
Date: