सलमान ख़ान ने किस मामले में की अपील, सैफ़ अली ख़ान ने करीना की किस फ़िल्म में काम करने से किया था इनकार और सचिन तेंदुलकर की पार्टी में अमिताभ बच्चन सहित उमड़ीं जानी-मानी हस्तियां. पढ़िए
अभिनेता सलमान ख़ान ने साल 2002 के ‘हिट एंड रन’ मामले में कोर्ट से एक बार फिर मुक़दमा चलाने की अपील की है.
सलमान ख़ान की दलील है कि चूंकि इस मामले में उन पर हाल ही में ‘ग़ैर इरादतन हत्या’ का भी आरोप जोड़ दिया गया है, इसलिए इस सिलसिले में पहले पेश किए गए सबूतों को अमान्य माना जाए और ‘फ़्रेश ट्रायल’ किया जाए.
सलमान के वकील ने मुंबई के एक सेशन कोर्ट में बहस करते हुए कहा कि सलमान ख़ान को गवाहों के आमने-सामने जिरह और ग़ैर इरादतन हत्या के आरोप में अपना पक्ष रखने का मौक़ा अब तक नहीं दिया गया है.
अभियोजन पक्ष ने इस पर कहा कि ये सलमान ख़ान की इस केस को ‘जान बूझकर लटकाने की साज़िश’ है. कोर्ट में सलमान ख़ान की इस अपील पर पांच दिसंबर को सुनवाई होगी.
मुंबई के बांद्रा इलाक़े में 28 दिसंबर 2002 को हुए इस एक्सीटेंड में फ़ुटपाथ पर सो रहे एक शख़्स की मौत हो गई थी और चार लोग घायल हो गए थे. ये हादसा तब हुआ जब उन पर एक गाड़ी चढ़ गई थी जिसे कथित तौर पर सलमान ख़ान चला रहे थे.
सैफ़ ने किया था ‘गोरी तेरे प्यार में’ को ना
करीना कपूर और इमरान ख़ान की जोड़ी वाली फ़िल्म ‘गोरी तेरे प्यार में’ के लिए पहले सैफ़ अली ख़ान को अप्रोच किया गया था लेकिन उन्होंने इसमें काम करने से इनकार कर दिया था.फ़िल्म के निर्देशक पुनीत मल्होत्रा के मुताबिक़ पहले इस फ़िल्म की कहानी में दो हीरो और दो हीरोइन होने वाली थीं. इसके लिए वो सैफ़ और इमरान ख़ान को लेना चाहते थे. लेकिन सैफ़ के मना करने के बाद उन्हें ये फ़िल्म सोलो हीरो और हीरोइन वाली कहानी में तब्दील करनी पड़ी.पुनीत मल्होत्रा के साथ इमरान की ये दूसरी फ़िल्म है. इससे पहले वो पुनीत की ‘आई हेट लव स्टोरीज़’ में काम कर चुके हैं.
सचिन की पार्टी में उमड़ा बॉलीवुड
सचिन तेंदुलकर क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद और भारत रत्न मिलने की ख़ुशी में सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को मुंबई में एक ज़बरदस्त पार्टी का आयोजन किया जिसमें क्रिकेट जगत के अलावा बॉलीवुड और उद्योग जगत की कई हस्तियों ने शिरकत की.
लता मंगेशकर, अमिताभ बच्चन, आमिर ख़ान और राहुल बोस जैसी फ़िल्मी हस्तियों के अलावा इसमें सचिन तेंदुलकर के गुरू रमाकांत अचरेकर और आईपीएल की मुंबई इंडियंस टीम की मालिक नीता अंबानी भी पहुंचीं.
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री शरद पवार, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण भी सचिन के मेहमान बने.
क्रिकेटिंग जगत से पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर, कृष्णामाचारी श्रीकांत, संदीप पाटिल और सचिन के साथ खेल चुके सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और वीरेंद्र सहवाग ने भी पार्टी में शिरकत की.
मुंबई के अंधेरी इलाक़े में स्थित एक आलीशान होटल में आयोजित इस पार्टी में बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी और सभी मेहमानों का स्वागत ख़ुद सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर ने किया.