उदयपुर | जावरमाइन्स में सोमवार को स्थानीय ग्रामीण संसाधन केन्द्र में को उन्नत किस्म के बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया । इस कार्यक्रम में अंगीकृत गॉवों के 50 किसानों को निःशुल्क का गेहू के बीज प्रति किसान 20 किलोग्राम के अनुसार वितरण किया ।
इस अवसर पर श्री के. के. दवे, उपाध्यक्ष एवं संस्थापन प्रमुख ने उपस्थित सभी किसानों को उन्नत किस्म कें गेहूं के बीज के थेले वितरित किये ।
कार्यक्रम के अन्त में श्री अशोक कुमार सोनी, सी.एस.आर. ने शिविर में उपस्थिति सभी किसानों को सी.एस.आर. गतिविधियों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई एवं कार्यक्रम के अन्त में धन्यवाद ज्ञापित किया ।