उदयपुर। लोक कला मंडल में आयोजित अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन में गत रात हंसी के खूब ठहाके लगे। इसी दौरान कवि सम्मेलन में उपस्थित कवि एवं प्रस्तुति देते हास्य कवि सुरेन्द्र शर्मा। कवि सम्मेलन में कवियों ने श्रोताओं को आधी रात तक बांधे रखा । ठंड के बावजूद श्रोतागण कवि सम्मेलन में टिके रहे।