उदयपुर,चित्तोड़गढ़ जिले के राषमी एवं गंगरार परियोजना क्षेत्र के 11 सेक्टर की 39 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने टी.बी., अस्थमा, केन्सर, एड्स, मधुमेह, स्वाइन फ्ल्यू, आदि घातक बीमारियों के लक्षण, कारण, बचाव और निवारण की गहन जानकारी प्राप्त कर संकल्प लिया कि प्राप्त जानकारी का वे अपने कार्यक्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार कर जनमानस को इनके प्रति जागरूक करेंगी।
जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विष्वविद्यालय के मंगलमूर्ति इन्दिरा गॉधी जनता कॉलेज एवं होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जन चेतना कार्यक्रम में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के डॉ. अनिल तोमर, डॉ. नवीन विष्नोई एवं डॉ. अजिता रानी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रषिक्षाणार्थियों को उक्त जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम के अध्यक्ष जनता कॉलेज के प्राचार्य अरूण पानेरी ने जागरूकता कार्यक्रमों का महत्व बताते हुये प्रषिक्षणाथियों महिलाओं को संकल्प दिलाया कि वे घातक बीमारियों से बचाव हेतु आमजन में जागरूकता उत्पन्न करेंगी। होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा इस विषय पर तैयार कराये गये पोस्टर, जिसमें घातक बीमारियों के लक्षण, कारण, बचाव एवं निवारण को चित्रमय दर्षाया गया है, का वितरण होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजन सूद द्वारा किया गया। इस अवसर पर बालकृष्ण षुक्ला, आंगनवाड़ी प्रषिक्षिका श्रीमती रेखा राठौड़, सुश्री हर्षिता महर्षि ने भी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन दिनेष तिवारी ने किया।