शहादत की रात आज, मनेगा मातमी पर्व
उदयपुर। शहीदाने कर्बला हजरत इमाम-ए-हसन हुसैन एवं उनके 72 जांनीसारों कर्बला में शहीद हो जाने की याद में मनाए जाने वाले मोहर्रम पर्व के दौरान आज शहादत की रात मनाई जाएगी। धुनों के साथ ताजिये सजा धजा कर जियारत के लिए रखे जाएंगे। देर रात एक बजे भड़भूजा घाटी पर छड़ी मिलन होगा। कल ताजियों की सवारियां निकाली जाएगी, जिन्हें कर्बला (नाव घाट) ले जाकर ठंडा किया जाएगा। आज मुहर्रम की नवीं तारीख को शहादत की रात मनाई जाएगी। इस दौरान सभी मोहल्लों के ताजिये और तीनों बड़े ताजिये जियारत के लिए रखे जाएंगे। धोलीबावड़ी का ताजिया धोलीबॉडी चौक में अलीपुरा का बड़ा ताजिया मस्जिद के सामने इमाम बाड़े में व पलटन का ताजिया चेतक पलटन मस्जिद के बाहर रखा जाएगा। जिनकी जियारत के लिए रात आठ बजे से लोगों का हुजूम आना शुरू हो जाएगा। आज शहादत की रात के लिए सभी मुस्लिम मोहल्लों में विभिन्न व्यवस्थाएं भी की ई है। कहीं हलीम और कहीं पुलाव और कहीं शरबत की सबीलें सजायी गई है। मुस्लिम मोहल्लों में सबीलों को विद्युत सज्जा कर आकर्षक ढंग से सजाया गया है, जहां स्पीकरों पर कर्बला के शहीदों की नाअत मर्सियें पढ़े जाएंगे। सभी मोहल्लों की मस्जिदों पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है।
छड़ी मिलन होगा रात एक बजे: भड़भूजा घाटी में रात करीब एक बजे मेवाफरोशान के ताजिये व नायकों के छड़ी का मिलन होगा। पिछले वर्ष छड़ी मिलन के दौरान होने वाले झगड़ा-फसाद को देखते हुए इसे बंद कर दिया गया था। परंतु इस बार फिर इस 150 वर्ष पुरानी रस्म को प्रशासन के साथ अपनी जिम्मेदार पर शांतिपूर्वक अदा करने की अनुमति ली गई है। इसके लिए प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है। भड़भूजा घाटी पर बेरिकेटिंग लगाकर इस रस्म की अदायगी के लिए खास इंतज़ाम किए हैं।
जश्ने शहीदे आजम कांफ्रेंस आज: आयड मुल्तानी चौक में गुरुवार रात को मुल्तानी नौजवान कमेटी द्वारा जश्ने शहीदे आजम कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। इसमें धोराजी गुजरात से आए आले रसूल औवेसी का इमाम हुसैन की शान में बयान होगा। कमेटी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान उदयपुर में पहली बार पैगम्बरे इस्लाम की चादर मुबारक (काली कमली) की जियारत भी कराई जाएगी और उसके साथ गिलाफे काबा शरीफ, पैगम्बर इस्लाम व गौसे आजम के मुए मुबारक (बाल मुबारक) व चादर शरीफ और हजरत इमाम हुसैन व हजरत मोहकमुद्दीन शैरानी की चादर मुबारक की जियारत कराई जाएगी।
प्रशासन ने की व्यवस्था: शहर में छड़ी मिलन एवं 15 नवंबर को आयोजित होने वाले मोहर्रम ताजिया के जुलूस में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए बुधवार को एडीएम (नगर) ने मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों, पुलिस प्रशासन एवं संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने डेन मेवाड़ के व्यवस्थापक तथा इंटरनेट सेवा एमटीएस, रिलाइंस, होण्डाफोन, टाटा टेलीफोन के प्रतिनिधियों से कहा कि वे आवश्यक रूप से केबल वायरों को शीघ्र हटा देंवे, ताकि ताजिये के दौरान निकलने वाले जुलूस में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। उन्होंने मोहर्रम पर्व पर जगदीश चौक व लाल घाट पर बेरिकेटिंग करने, नावों एवं गोताखोरों की व्यवस्था करने, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस तैनात करने आदि के संबंध में विस्तृत निर्देश दिए। इस अवसर पर संबंधित थानाधिकारी, संबंधित विभागों के अधिकारी तथा मुस्लिम संप्रदाय के प्रतिनिधि मौजूद थे। शुक्रवार को सुबह व शाम की ताजियों की सवारी के लिए यातायात की भी विशेष व्यवस्था की गई है।