उदयपुर। हादसे में घायल होने के बाद इलाज को तरस रहे मिठू को समाचार में प्रकाशित होने के बाद मंगलवार को इलाज मिल गया। मंगलवार दोपहर को भाजयुमो के जिलाध्यक्ष जिनेंद्र शास्त्री व सुंदरसिंह भंडारी मंडल के अध्यक्ष हेमंत दया ने मिठू को एमबी अस्पताल के वार्ड १८ में भर्ती कराया। गौरतलब है कि कानोड़ हाल सविना निवासी मिठू (२७) कुछ समय पूर्व सवीना में सड़क का पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल हो गया था। बाद में उसे एमबी अस्पताल के ट्रोमा वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां एक माह भर्ती रहने के बाद उसके पेट के घाव का इलाज करवाना था। इस इलाज के लिए मिठू सर्जिकल वार्ड के पिछले तीन दिन से चक्कर काट रहा था, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही थी। ।
भाजयुमो के जिलाध्यक्ष जिनेंद्र शास्त्री और भंडारी मंडल के हेमंत दया ने उसे सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया।