सूरत। यौन उत्पीड़न के आरोपी आसाराम के बेटे नारायण साईं के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है। नारायण साईं का उसकी सहयोगी जमुना से एक बेटा है। ये खुलासा किया है उदयपुर से गिरफ्तार साईं की सेविका गंगा उर्फ धर्मिष्ठा ने।
गंगा और जमुना सगी बहनें हैं। सूरत के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना के मुताबिक गंगा ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसकी बहन भावना उर्फ जुमाना का बेटा दरअसल नारायण साईं की औलाद है।
गंगा पर साईं को लड़कियां सप्लाई का आरोप है। साईं के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज कराने वाली महिला ने आरोप लगाया था कि गंगा लड़कियों को नारायण साईं के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करती हैं।
अदालत ने साईं को भगोड़ा घोषित किया
सूरत की स्थानीय अदालत ने नारायण साईं को भगोड़ा घोषित किया है। सूरत के जिला एवं सत्र न्यायाधीश एएस गढ़वी ने साईं की सहयोगी जमुना उर्फ भावना और हनुमान उर्फ कौशल ठाकुर को भी भगोड़ा घोषित किया है। कोर्ट ने तीनों को 30 दिन के भीतर जांच एजेंसी या कोर्ट के समक्ष पेश होने के लिए कहा है।
यदि तीनों तीस दिन में पेश नहीं होते है तो सीआरपीसी धारा-83 के तहत संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। बलात्कार का केस दर्ज होने के बाद से नारायण साईं और उसके दोनों सहयोगी फरार हैं। पुलिस तीनों की खोज में डेढ़ सौ से अधिक जगह पर छापेमारी कर चुकी है।
यह था मामला
गौरतलब है कि जहांगीरपुरा पुलिस थाने में सूरत की पीडिता ने नारायण सांई के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज करने के बाद से यानि एक महीने से अधिक समय से वह और उसके सहयोगी जमुना और हनुमान भूमिगत हैं। इससे पहले पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ नोटिस जारी किया था। नोटिस के बाद भी तीनों पुलिस के समक्ष पेश नहीं होने पर नारायण सांई, गंगा, जमुना और हनुमान चारों के खिलाफ न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे।