कलर्स का गुदगुदाने वाला धारावाहिक कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में फिल्म राम-लीला के मुख्य किरदार अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने फिल्म के गाने धत्तड तत्तड पर मूर्खाना परफोर्मेन्स के साथ धारावाहिक में प्रवेश किया। कॉमेडी नाइट्स विद कपिल रविवार 10 नवंबर 2013 को कलर्स पर। दिखाया जायेगा ।
धारावाहिक में मस्ती और ठहाके जारी रहे क्योंकि कपिल ने दीपिका के साथ फ्लर्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ा जबकि दीपिका उसके लिए राखी लेकर आई थी। कपिल के पड़ोसी लच्चा ने भी कोई मौका नहीं छोड़ा जो दीपिका के लिए शादी का जोडा़ लाया। लच्चा ने तो दीपिका को रिझाने के लिए रणवीर को डांस करने की भी चुनौती दी। दीपिका ने तो अपने प्रशंसकों की मांग पर लुंगी भी पहनी और उनके साथ डांस भी किया।