उदयपुर। बेकरिया के जंगल में दफनाए गए कंकाल का आज पोस्टमार्टम किया जाएगा और डीएनए टेस्ट के लिए कंकाल को सेम्पल जयपुर भेजा जाएगा। पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर बेकरिया थानाधिकारी सवाईसिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और वहां की खुदाई कर एक नर कंकाल को बाहर निकाला।
कंकाल का आज उदयपुर एमबी अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जाएगा। गौरतलब है कि बेकरिया निवासी एक विवाहिता ने गत दो सिंतबर को बेकरिया थाने में उसके पति सोहन कालबेलिया के अपहरण का मामला दर्ज कराया था। विवाहिता ने रिपोर्ट में बताया कि २३ जुलाई को शहर के अंबामाता निवासी आदतन अपराधी औंकार तेली, संजू व राजू तेली ने उसके पति का उदयपुर जेल के बाहर से अपहरण कर लिया। उसी दिन सोहन जेल से छूटा था। तब से सोहन लापता हैं।
इस पर पुलिस ने सोहने के अपरहण का मामला दर्ज कर लिया था। लेकिन पुलिस न तो सोहन की तलाश कर सकी और न ही आरोपियों की। इस पर विवाहिता ने दो सितंबर को एक बाद फिर कोर्ट में इस्तगासा के जरिए तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने इस विवाहिता कि रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि गोरेला-मोरवानिया मार्ग के किनारे जंगल में नर कंकाल हैं। पुलिस को आंशका है कि साढ़े तीन महीने पहले अपहरण हुए सोहन का शव हो सकता हैं।
इस पर पुलिस ने बताए गए स्थान कि खुदाई कर शुक्रवार को कंकाल बाहर निकाला। आज कंकाल का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
साथ ही उसके डीएनए की जांच के लिए सेम्पल जयपुर भेजे जाएंगा। पुलिस इस मामले में वाछित तीनों आरोपियों की तलाश कर रही है।