उदयपुर,पंचायत समिति बडगावं में सबला योजनान्तर्गत किशोरी बालिका समूह की बालिकाओं को सामुदायिक पंचायत केन्द्र, पंचायत समिति एवं तहसील कार्यालय का शुक्रवार को भ्रमण करवाया गया और उनकी कार्यशौली एवं विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम अधिकारी महिला अधिकारिता रश्मि कौशिश ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान बडगांव की बाल विकास परियोजना अधिकारी हर्षा शर्मा, प्रचेता मनोरमा पारीक, स्थानीय सेक्टर सुपरवाईजर दीपा यादव, आंगनवाडी कार्यकर्ता तथा साथिने भी उपस्थित थी।