जयपुर के महेश नगर थाना क्षेत्र में हॉस्टल संचालक ने हॉस्टल में रह रही छात्रा को ही हवस का शिकार बना डाला। हॉस्टल में करीब तीन दर्जन छात्राएं रहती हैं। लेकिन दिवाली के दूसरे दिन सोमवार को अन्य छात्राएं हॉस्टल में नहीं थी। इसी मौके का फायदा उठाकर हॉस्टल संचालक ने पीडिता के साथ दुष्कर्म किया। हॉस्टल में किसी के भी नहीं होने पर पीडिता की चीख-पुकार सुनने वाला भी कोई नहीं था।
एसीपी सोडाला पारस जैन ने बताया कि मूलत: बनारस निवासी 22 वष्ाीüय युवती स्वेज फॉर्म रामनगर विस्तार स्थिति एक हॉस्टल में अपनी बहन के साथ रहती थी। उसने कोचिंग क्लासेज ज्वॉइन कर रखी थीं और जॉब की तलाश कर रही थी। दीपावली पर वे अपने घर नहीं गइंü और जयपुर में ही अपने रिश्तेदारों के साथ त्योहार मनाया। सोमवार सुबह एक बहन किसी परिचित के रूक गई और दूसरी हॉस्टल लौट आई। आरोपी हॉस्टल संचालक वहां अकेला था। करीब दस बजे छात्रा के आते ही वह उसके पीछे-पीछे कमरे में आ गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दे डाली।
पीडिता ने अपनी बहन को घटना के बारे में बताया और रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी हॉस्टल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पीडिता यहां करीब दो-ढाई साल से रह रही थी।