उदयपुर ,राजस्थान की राजधानी जयपुर में साइड देने की बात परकार चालक ने बाइक सवार को चाकू मार-मारकर घायल कर दिया। आरोपी ने पीडित के सिर, पेट और सीने पर करीब आधा दर्जन वार कर दिए। पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को दबोच लिया। घटना मंगलवार शाम को वैशाली नगर थाना क्षेत्र में हुई।
वैशाली नगर थाना इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मालवीय नगर निवासी तंवर सिंह पुत्र भंवर सिंह अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था। इसी दौरान वैशाली सर्किल के पास पीछे से आ रही कार का चालक महाराणा प्रताप नगर निवासी पुष्पेंद्र सिंह साइड नहीं मिलने पर उग्र हो गया। आरोपी ने कार आगे लेकर बाइक सवार को रूकवा लिया और झगड़ा शुरू कर दिया। मामूली कहासुनी बढ़ गई तो पुष्पेंद्र अपनी कार में से चाकू निकाल लाया और पीडित पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।
स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर झगड़ा रूकवाया और इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घायल को एंबुलेंस की सहायता से एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसका इलाज जारी है।