उदयपुर। लिए राजस्थान विधान सभा चुनाव 2013 के लिए भाजपा ने अपने 176 प्रत्याशियों कि पहली सूचि जारी कि है। जिसमे उदयपुर शहर से प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया चुनाव लड़ेगे और ग्रामीण से फूल सिंह मीणा को टिकिट दिया है।
उदयपुर सम्भाग कि आठ सीटों में से वल्लभ नगर को छोड़ कर ७ सीटों पर प्रत्याशियों कि घोषणा कि गयी जहाँ यह प्रत्याशी भाजपा के लिए चुनाव लड़ेगे :
उदयपुर शहर – गुलाबचंद कटारिया
उदयपुर ग्रामीण – फूल सिंह मीणा
गोगुन्दा – प्रताप गमेती
झाड़ोल – बाबूलाल खराड़ी
खेरवाड़ा – नाना लाल अहारी
मावली – दलीचंद डांगी
सलूम्बर – अमृत लाल मीणा
: 176 घोषित सूचि: