उदयपुर। डबोक थाना क्षेत्र के दरोली गांव में मंगलवार शाम को खेत में ट्रक को रिवर्स लेते समय एक वृद्धा उसकी चपेट में आ गई, जिसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई। ट्रक मालिक व मृतका दोनों रिश्तेदार बताए जाते हैं। ट्रक मालिक ने ट्रक के इंश्योरेंस को पास कराने के लिए घटना स्थल ही बदल दिया।
जानकारी के अनुसार दरोली निवासी कवरी बाई (८०) पत्नी दूदा डंागी मंगलवार शाम को उसके खेत पर खलिहान में काम कर रही थी। इसी दौरान उसके खेत पर खड़ा ट्रक रिवर्स में आया, जिसने वृद्धा को चपेट में ले लिया। उसे एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी कल रात को मौत हो गई। दूसरी तरफ ट्रक का इंश्योरेंस क्लेम लेने के लिए ट्रक मालिक ने पुलिस को घटनास्थल हाइवे पर बताया दिया, जबकि हादसा खेत पर हुआ था।
॥घटनास्थल बदलने की मुझे जानकारी नहीं है। आज मैं स्वयं मौके पर जाकर जांच करूंगा। उसके बाद ही कुछ बता पाऊंगा।
-जितेंद्र ऑचलिया, थानाधिकारी, डबोक