उदयपुर, यहां अंबामाता स्थित महाराणा मेवाड़ विद्या मंदिर में मंगलवार को वार्षिकोत्सव के तहत सांस्कृतिक संध्या ‘हैप्पी फीट’ का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के प्री प्राइमरी के 300 नन्हे बालक-बालिकाओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। विद्यादान ट्रस्ट के ट्रस्टी लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती को माल्यार्पण कर किया।
समारोह में हेड बॉय प्रबद्ध झा तथा हेड गर्ल हिमांशी वैष्णव ने वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ा। इस अवसर पर नृत्य नाटिका ‘क्वेस्ट फॉर ब्यूटी’ प्रस्तुत की गई। जिसमें अरबी, मेक्सिकन, अफ्रीका का जुलु, जापानी, रशियन, बॉल डांस के साथ-साथ भारतीय शास्त्रीय नृत्य कत्थक की आकर्षक प्रस्तुति दी गई।