जयपुर। जेएलएन मार्ग पर जेके लोन अस्पताल के पास सोमवार रात साढ़े 11 बजे कार में एक युवक खून से लथपथ मिला। मोती डूंगरी पुलिस के अनुसार कार में पिस्टल मिली है। उसका मानना है कि युवक ने खुद अपने सिर पर गोली मारी। पुलिस उसे एसएमएस अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जेके लोन अस्पताल के पास रात करीब 11 बजे सफेद रंग की एक एक्सयूवी कार आकर रूकी। कार का इंजन और म्यूजिक सिस्टम चालू था। लाइट भी जल रही थी। काफी देर तक गाड़ी ऎसे ही खड़ी रही, लेकिन उसमें कोई नहीं दिखा तो लोगों को शक हुआ। लोगों ने पास जाकर देखा तो ड्राइविंग सीट की तरफ एक युवक लहूलुहान हालत में लुढ़का हुआ था
सूचना पर पहुंची मोती डूंगरी पुलिस ने उसे अस्पताल भेजा। ड्राइविंग सीट पर पिस्टल बरामद हुई है। स्थानीय लोगों ने मृतक की पहचान मालवीय नगर निवासी राजेंद्र सैनी उर्फ राजू (32) के रूप में की है। वह जेके लोन के पास एक विज्ञापन एजेंसी में काम करता था। देर रात तक पुलिस परिजनों से संपर्क का प्रयास कर रही थी।