झाडोल (फ.)। ओगणा क्षेत्र के परदा (ओड़ा) गांव में 15 साल के चचेरे भाई द्वारा 5 साल की बच्ची के साथ यौन दुराचार का मामला सामने आया है। पांच दिन पुराना मामला तब सामने आया घायल बच्ची को उदयपुर अस्पताल ले जाना पड़ा। पुलिस ने अपचारी को निरुद्ध किया है।
घटना के बाद दो दिन तक परिजनों ने बच्ची का अपने स्तर पर उपचार करवाया। हालत बिगडऩे पर उदयपुर अस्पताल ले गए, जहां मेडिकल ज्यूरिस्ट से चैकअप के बाद ओगणा पुलिस को सूचना दी गई। ओगणा थानाधिकारी रतनसिंह चौहान 25 अक्टूबर की रात को उदयपुर अस्पताल आए और रिपोर्ट ली।
26 अक्टूबर को ओगणा पुलिस ने अपचारी को निरुद्ध किया। सोमवार को मेडिकल जांच की जाएगी। जांच झाड़ोल डीएसपी रामदेव कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि घटना के दिन दोनों परिवारों के परिजन खेतों पर गए थे। अपचारी बच्ची को अपने घर ले गया और यौन दुराचार किया। रक्तस्राव से घटना का पता चला। दो दिन तक परिजनों ने अपने स्तर पर उपचार करवाया। उदयपुर अस्पताल में हालत में सुधार के बाद शनिवार शाम को छुट्टी कर दी गई।