उदयपुर. नाई थाना क्षेत्र के कालारोही गांव में ग्रामीण परिवार और उसके परिचित पर तलवार से हुए हमले के मामले में समाज के कुछ लोगों ने कलेक्ट्री के बाहर प्रदर्शन किया। लोगों ने पुलिस और प्रशासन से भू व्यवसायी सहित तलवार से हमला करने वाले सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। समाज के मोहन लाल गायरी ने बताया कि कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया है, उनसे मांग की है कि तलवार से हमला करने वालों सहित इस साजिश में मिले सभी लोगों की गिरफ्तारी होनी चाहिए।
गौरतलब है कि रविवार को हथियारबंद आरोपियों द्वारा हमला करने पर कालारोही निवासी नाथूलाल पुत्र वालाजी गायरी, उसकी मां चंपा बाई, झमकू बाई और दोस्त गोपाल पुत्र हीरालाल पारगी घायल हुए थे। गोपाल पारगी ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें भू व्यवसायी गोविंद पुत्र गौरीशंकर अग्रवाल, बंशीलाल पुत्र लाला गायरी, शंकर पुत्र बंशीलाल, गोपीलाल, पर्वत सिंह, दिनेश, गेहरीलाल, दलीचंद और लोकेश सहित अन्य लोग नामजद हुए हैं।