जयसमंद – 1 राज नेवल युनिट उदयपुर के तत्वाधान में चल रहे 10 दिवसीय सेलिंग एक्सपिडिशन शिविर के आठवे दिन कैडेट्स ने जयसमंद के नजदीकी गांव चावंड का भ्रमण किया जिसमें गांव के सरपंच एवं गांव के अन्य प्रमुख लोगो से मेलमिलाप किया, तत्पश्चात कैडेट्स के द्वारा गांव में श्रमदान किया गया।
कैम्प कमंाडेन्ट कमांडर कृष्णा कुमार मेहता ने बताया कि इस कैम्प में सेलिंग के साथ
ही राजस्थान निदेशालय की याचिंग रेगाटा की टीम भी तैयार की जा रही है जो अगले महिने उडिसा में सम्पूर्ण भारत के याचिग रेगाटा टूर्नामेंन्ट में हिस्सा लेगी।