जयसमंद – 1 राज नेवल एनसीसी कैडेट्स के तत्वाधान में आयोजित शेलिंग व पुलिंग एक्सपिडिशन शिविर 2013 जयसमंद झील में आज चौथे दिन प्रातः 90 कैडेट्स द्वारा “क्रांस कन्ट्री प्रतियोगिता का रूट परिचय करने के लिए रूट मार्च किया गया। इस दौरान कैडेटों ने विशेष उत्साह के साथ प्रातः कालीन भ्रमण करते हुए प्रकृति के सौर्न्दय का भरपुर आनन्द लिया।
कैम्प मुख्य प्रशिक्षण डी आर गुर्जर, जयपुर व अजमेर से आये प्रशिक्षण स्टाफ ने जयसमंद पाल पर कैडेट्स को पवन नौका में लगे सेलिंग गेयर, सेलस व नौका को पवन से चलने के लिये, दिशा रूख बदलने का वनौका में ली जाने वाली सावधानियां तथा सुरक्षा हेतु जानकारी दी। इसके पश्चात कैम्प कमांडेन्ट कमांण्डर कृष्णा कुमार मेहता ने चार वेलर नौका में 28 कैडेट्स व चार प्रशिक्षक स्टाफ तथा ऐन्टरपराइस क्लास नौका में 2 कैडेट को 16 नाटिकल मील (25 किमी) की दूरी तय करने के लिये रवाना किया। इसी दौरान बाकी 60 कैडेट्स में से 20 कैडेट्स को राईफल ड्रिल, 40 कैडेट्स को सेमाफोर- जोकि दो रंग झडों के साथ विभिन्न मुद्राओं में दोनो हाथों द्वारा स्पष्ठ दिखने वाली दूरी से संदेश देने हेतु प्रयोग होती है, का प्रशिक्षण उदयभान एल आर ओ द्वारा दिया गया।
इस शिविर में संध्या के समय मे सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रतियोगिताए भी रखी गई है।