उदयपुर। गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अज्ञात चोरों के खिलाफ उसके सुने मकान से नकदी और गहने चोरी का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार सेक्टर 11 निवासी रमेश पुत्र मंगल बाबरी ने मामला दर्ज करवाया कि वह 29 सितम्बर को उसकी पत्नी को कार में सेक्टर नौ में ही स्थित मकान पर छोडऩे के लिए गया था। पत्नी को छोड़ कर वह मात्र 15 मिनट में वापस आया, तो उसके मकाने के ताले टूटे हुए थे। उसी दौरान रमेश ने घर के बाहर से तीन युवकों को भागते देखा। उसने तत्काल सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर हिरणमगरी, गोवर्धनविलास और सूरजपोल थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंची और आरोपियों का पीछा किया, लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आए। उधर रमेश ने मकान में देखा, तो उसके मकान से चोर ने एक किलो चांदी का के जेवरात, सोने का मंगलसूत्र, रखड़ी, अंगूठी व अलमारी से 46 हजार रुपए की नकदी की चोरी कर ली। इस मामले में गुरुवार को रमेश ने पुलिस को रिपोर्ट दी, जिस पर जांच शुरू की गई है।
15 मिनट में जेवर व नकदी चोरी
Date: