उदयपुर। अंबामाता थाना क्षेत्र के सीसारमा से दूधतलाई रोड के निकट जमीन पर सोमवार रात को महिला का शव गड़ा होने की अफवाह के बाद आज सुबह पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर खुदाई कराई, तो वहां से मृत कुत्ते का शव निकला। यह आशंका इसलिए हुई, क्योंकि घटना स्थल के पास ही किसी महिला के कपड़े पड़े थे।
सूत्रों के अनुसार एचआरएच ग्रुप के सुरक्षा कर्मियों ने सोमवार रात के सूचना दी कि सीसरमा रोड पर एचआरएच ग्रुप की जमीन पर एक खड्डा खोदकर वहां किसी को दफना रखा हैं। इस पर एएसपी (सिटी) लखमनराय राठौड़ सहित डीएसपी अन्नत कुमार, डिप्टी गोवधन खटीक, सूरजपोल थानाधिकारी बोराज सिंह, अंबामाता थानाधिकारी रड़मल चौधरी मौके पर पहुंचे, जहां अधिकारियों द्वारा मौके मुआयना किया गया। एक जगह महिला के कपड़े मिले। हालात को देखते हुए पुलिस ने वहां संदिग्ध जगह पर खुदाई कराई, तो वहां से कुत्ते का शव निकाला। इस पर सभी ने संतोष जताया और कुत्ते का शव फिर से गाड़ कर वहां से निकल लिए।