उदयपुर। लेकसिटी में मंगलवार को मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला। सुबह व दोपहर में रिमझिम व फुहार के बाद शाम को बादल गरजे और हवा के साथ कुछ देर के लिए तेज बारिश हुई।
शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेज बारिश हुई। इधर कैचमेंट में तेज बारिश होने से झीलों में पानी की आवक फिर तेज हो गई है। मादड़ी डेम के गेट खोलने से स्वरूप सागर में पानी की आवक बढ़ गई है। स्वरूप सागर की रपट पर पांच इंच की चादर चलने से उदयसागर में भी आवक तेज हो गई। आवक बढऩे का ध्यान में रख जलसंसाधन विभाग ने मंगलवार को उदयसागर के गेट खोल दिए।
इधर मदार क्षेत्र में भी बीती रात हुई तेज बारिश से मदार छोटा तालाब की रपट से गिरने वाले पानी की मात्रा बढ़ गई है। मदार छोटा से आवक तेज होने से फतहसागर के जलस्तर में बढ़ोतरी की उम्मीद भी बंधी है। बीती रात हुई तेज बारिश से मदार बड़ा तालाब व देवास प्रथम बांध सहित कई जलाशयों के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है।