उदयपुर। शिक्षा उपनिदेशक (माध्यमिक) कार्यालय उदयपुर मंडल के अधीन जिला शिक्षाधिकारियों द्वारा प्रसारित तृतीय वेतन श्रृंखला शारीरिक शिक्षकों की स्थायी वरिष्ठता सूची के आधार पर मंडल स्तरीय मिश्रित (पुरूष-महिला) 1971-2008 तक की अस्थाई वरिष्ठता सूची प्रसारित कर 15 दिन में आपत्तियां आमंत्रित की गई है। प्रभावित कार्मिक अपनी आपत्तियां संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से उक्त कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे। प्राप्त आपत्तियों का नियमानुसार निराकरण करते हुए अस्थायी वरिष्ठता सूची स्थायी घोषित की जाएगी। शिक्षा उपनिदेशक (माध्यमिक) भरत मेहता ने बताया कि संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं संस्था प्रधान इस अस्थायी सूची का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार कर कार्मिकों को दिखाने के प्रमाण स्वरूप हस्ताक्षर प्राप्त करेंगे। इसके बाद प्राप्त आपत्तियों का जिला स्तरीय वरिष्ठता सूची में परीक्षण कर समस्त पत्रादि के प्रांरभिक शिक्षा सहित संकलित कर निर्धारित अवधि के पूर्व कार्यालय को भिजवा दिया जायेगा। आपत्ति निराकरण के वक्त जिले की मूल वरिष्ठता साथ ले जाना आवश्यक है।
शारीरिक शिक्षकों की वरिष्ठता सूची संबंधित आपत्तियां आमंत्रित
Date: