उदयपुर | अगली बार जब एटीएम से रूपए निकालने जाएं तो पहले मशीन के की-बोर्ड को जरूर चेक करें। विद्याधर नगर थाना पुलिस ने बुधवार को झारखंड के दो छात्रों को गिरफ्तार किया है। ये एटीएम के की-बोर्ड में माचिस की तीली लगाकर उसकी प्रोसेसिंग हैंग कर देते थे और ग्राहक के जाने के बाद उसके खाते से रूपए निकाल लेते थे। पूछताछ में दोनों ने दस दिन में जयपुर में छह और उदयपुर में दो वारदात कबूली हैं।
डीसीपी (उत्तर) महेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि शास्त्रीनगर एसीपी का चालक शिवप्रसाद यादव 28 सितंबर को सीकर रोड पर एसबीबीजे बैंक के एटीएम से रूपए निकालने गया। मशीन ने कार्ड रीड किया, लेकिन पिन नंबर गलत बता दिया। केबिन में मौजूद एक युवक ने उससे मशीन खराब होने की बात कह कर दूसरी मशीन से रूपए निकालने कहा। दूसरी मशीन से भी रूपए नहीं निकले। फिर 10 मिनट बाद शिवप्रसाद के बैंक खाते से 30 हजार रूपए निकाले जाने का मोबाइल पर मैसेज आया।
सिपाही की शिकायत पर मामला दर्ज कर थानाधिकारी विद्याधरनगर चंद्रप्रकाश ने बुधवार सुबह जयपुर जंक्शन से 22 वर्षीय अभिनव उर्फ राहुल निवासी गया, बिहार और चिन्मय (22) निवासी हजारीबाग, झारखंड को गिरफ्तार किया। अभिनव के पिता की मौत हो चुकी है। वह हजारीबाग में बीए में पढ़ रहा है। चिन्मय भी बीए में पढ़ रहा है। 18 सितंबर को ट्रेन से जयपुर आए। दो दिन होटल में रूकने के बाद उदयपुर गए। वहां वारदात की, फिर जयपुर आ गए।
ऎसी ठगों से बचने के लिए सावधानी जरूरी
केबिन में मौजूद व्यक्ति को बाहर निकाल दें।
अनजान के सामने पिन नंबर की-बोर्ड पर न डालें।
एटीएम का की-बोर्ड चेक कर लें।
सिक्योरिटी गार्ड वाले एटीएम से ही रकम निकालें।
संदिग्ध व्यक्ति की सूचना पुलिस को तत्काल दें।
यहां से निकाले रूपए
19 सितम्बर उदयपुर में बस स्टैंड के पास के एटीएम से 30 हजार रूपए व 10 हजार निकाले।
22 सितम्बर जयपुर में जय क्लब के पास स्थित एटीएम से तीन हजार निकाले।
22 सितम्बर खातीपुरा चौराहा स्थित एटीएम से चार हजार रूपए निकाले।
27 सितम्बर न्यू सांगानेर रोड, सोढाला स्थित एटीएम से 15 हजार रूपए निकाले।
28 सितम्बर सोडाला स्थित एटीएम से 19 हजार रूपए निकाले।
28 सितम्बर सीकर रोड सन एंड मून स्थित एटीएम से 30 हजार रूपए निकाले।