उदयपुर. बेरोजगार अभ्यर्थियों को अब पंजीयन करवाने के लिए रोजगार कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। बेरोजगार घर बैठे ही इंटरनेट के माध्यम से अपना पंजीयन कर सकेंगे। राज्य सरकार ने प्रदेश में शुक्रवार से ऑनलाइन पंजीयन की व्यवस्था लागू कर दी है।
नई व्यवस्था के तहत अब अभ्यर्थियों का पंजीयन रोजगार कार्यालय के जरिए नहीं होगा। अभ्यर्थी इंटरनेट के माध्यम से अपने घर से या ई. मित्र कियोस्क के जरिए ही पंजीयन करवा सकेंगे।
रोजगार विभाग के निदेशक हंसा सिंह देव के अनुसार रोजगार पंजीकरण की नई व्यवस्था के तहत इंटरनेट के जरिए विभागीय वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी अपना पंजीयन तुरंत करवा सकेंगे। जिनके पास इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है। ऐसे अभ्यर्थी ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से पंजीयन करवा सकेंगे। वहीं, रोजगार कार्यालय में भी अब पंजीयन ऑन लाइन ही होंगे।
जिला रोजगार अधिकारी धनपत सिंह ने बताया कि बेरोजगार अभ्यर्थी ऑन लाइन पंजीयन करा सकेंगे। पंजीयन की नई व्यवस्था के तहत कियोस्क के जरिए पंजीयन करवाने पर अभ्यर्थियों को 30 रुपए का शुल्क देना होगा।
वहीं, आवेदक की ओर से कियोस्क के जरिए हुई आवेदन की कार्रवाई की वस्तु स्थिति जानने की एवज में पांच रुपए का शुल्क तय किया गया है। जिसे आवेदक को देना होगा। नई व्यवस्था के तहत आगामी छह माह तक यह शुल्क राज्य सरकार वहन करेगी। इस अवधि के बाद प्रत्येक पंजीयन पर बेरोजगारों को 35 रुपए का भुगतान करना होगा।