उदयपुर. राजसमंद व उदयपुर जिले की सीमा स्थित कैलाशपुरी-रामा मार्ग पर शुक्रवार को रास्ता रोक करवाई जा रही भैया जी सुपरहिट फिल्म की शूटिंग एक घंटे तक रुकवा दी गई। बताया गया कि सुबह कैलाशपुरी-रामा मार्ग पर रास्ता रोककर फिल्म की शूटिंग करवाई जा रही थी।
इसकी सूचना पर रामा पंचायत सरपंच भगवती देवी सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शूटिंग रुकवा दी गई। सरपंच का कहना था कि शूटिंग के लिए आयोजकों ने पंचायत की परमिशन नहीं ली। बाद में यूनिट द्वारा पंचायत से स्वीकृति की कागजी कार्रवाई पूरी की। करीब
एक घंटा बाद शूटिंग हो पाई। यहां अभिनेता अरशद वारसी के दृश्य फिल्माए गए।