रोहतक. हरियाणा के रोहतक में प्रेमी की गर्दन काटकर घर के पास लाश फेंकने और प्रेमिका का भी कत्ल कर दिए जाने की घटना के बाद का जो ब्योरा मिला है, वह और ज्यादा खौफनाक है। अपनी बेटी और उसके प्रेमी की कुल्हाड़ी-कस्सी से काटकर हत्या करने वाले नरेंद्र के सिर पर खून सवार था। युवती के पिता ने धर्मेंद्र के शव को टुकड़े-टुकड़े करके ट्रैक्टर-ट्राली में डाला और गांव में जुलूस निकाला। चीख-चीखकर कहा, ‘इसने हमारी इज्जत खराब की, देख लो-हमने इसका काम कर दिया।’ इसके बाद युवक का क्षत-विक्षत शव उसके घर के बाहर फेंका गया।
वापस जाकर युवती के परिजनों ने घर में पड़ी लड़की की लाश ट्रॉली में डाली और 15 मिनट के भीतर श्मशान में तेल डालकर चिता को आग लगा दी थी। पूरे घटनाक्रम के दौरान सैकड़ों गांववासी मौके पर मौजूद थे लेकिन कोई भी मुंह खोलने को तैयार नहीं है। गांव में हर बाहरी व्यक्ति को देखकर लोग कन्नी काट जाते हैं और हर तरफ खौफ का सन्नाटा पसरा है।
उधर, पुलिस ने मृतका के पिता नरेंद्र उर्फ बबलू, उसकी मां रीटा और उसके चाचा रविंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने युवती के पिता व चाचा को 5 दिन के पुलिस रिमांड जबकि मां को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इतने जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने के बाद युवती के माता-पिता के चेहरे पर कोई शिकन या पछतावा नहीं था। कोर्ट में पेशी के दौरान रीटा जहां शांत नजर आई, वहीं उसके पति नरेंद्र ने कहा उसे कोई पछतावा नहीं। रोहतक के एसपी राजेश दुग्गल का कहना है कि अपनी 18 साल की पुलिस सेवा में उन्होंने इतनी हैवानियत नहीं देखी।
किए पर कोई पछतावा नहीं
गुरुवार को स्थानीय अदालत में पेशी पर लाए गए युवती के माता-पिता। इस दौरान उन्होंने कहा कि अपने किए पर उन्हें कोई पछतावा नहीं है।
पहले भी हुई थी कहासुनी
जांच में पता चला है कि मृतक प्रेमी युगल की दोस्ती 10वीं कक्षा से ही थी। यह लड़की के घरवालों को गवारा नहीं था। इसको लेकर कई बार कहासुनी के बावजूद उनका मेलजोल कम नहीं हुआ तो सालभर पहले भी प्रेमी युवक को खूब मारा-पीटा गया था। लड़की के परिजन उसे बेहोश करके उसके घर फेंक गए थे। लेकिन दोनों का मिलना-जुलना बंद नहीं हुआ।
पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार शाम ग्रामीण धर्मेंद्र के क्षत-विक्षत शव को श्मशान ले गए और अंतिम संस्कार कर दिया। इसमें करीब 80-90 लोग शामिल थे। शाम पौने छह बजे युवती के शव को भी उसी श्मशान में लाया गया। 20-25 ग्रामीणों और संबंधियों की मौजूदगी में उसका भी अंतिम संस्कार कर दिया गया।
लड़की के मां-बाप और चाचा गिरफ्तार
रोहतक के गांव गरनावठी में कथित ऑनर किलिंग मामले में पुलिस ने लड़की के माता-पिता व चाचा को गिरफ्तार किया है। अदालत ने पिता नरेंद्र व चाचा रवींद्र को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर और मां रीटा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया। पुलिस हत्या में प्रयुक्त हथियार व गाड़ी की बरामदगी के लिए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
पोस्टमार्टम के बाद परिजन ही शवों को लेकर सीधे श्मशान भूमि पहुंचे और अंतिम संस्कार कर दिया। घटनाक्रम पर ग्रामीण खामोश हैं, जबकि सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस तैनात है। लड़की के अंतिम संस्कार में गांव की सरपंच के पति बलवान सिंह, परिवार में दूर के दादा रामेश्वर, वेदपाल सहित 25 लोग मौजूद रहे, जबकि लड़के के अंतिम संस्कार में भी अधिक लोग शामिल नहीं हुए।
गांव में किसी प्रकार की हिंसा न फैले, इसको लेकर दोनों ही परिवार के घरों के बाहर हथियारों से लैस पुलिस जवानों की तैनाती रही। एसपी राजेश दुग्गल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मामले में गिरफ्तार किए गए तीन परिजनों के अलावा राजेश, सन्नी व महेश उर्फ छिप्पी भी नामजद हैं। लड़के पक्ष के परिजनों के भी बयान लिए जा रहे हैं, जिनको गवाह के रूप में रखा जाएगा। हत्या के मामले में लड़की के परिजनों के अलावा एक वाहन चालक भी शामिल है। मामले की संवेदनशीलता के चलते जांच डीएसपी अनिल कुमार की निगरानी में होगी।
मृतक का भाई बोला-दोनों गलत थे
पुलिस ने मृतक युवक के भाई पवन कुमार के बयान पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई है। उसका कहना है कि जो हुआ बुरा हुआ। इस पर वे कुछ टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं। दोनों गलत थे, बस इतना ही कहना है।
दोस्त को बनाया मोहरा
आरंभिक तफ्तीश में पुलिस के हाथ घटनाक्रम को लेकर सनसनीखेज तथ्य हाथ लगे हैं। प्रेमी युगल के घर से गायब हो जाने के बाद परिजनों ने मृतक धर्मेंद्र को लड़की सहित दिल्ली से वापस बुलाने के लिए उसके दोस्त रवि को मोहरा बनाया। रवि के जरिए दोनों को पहले बहादुरगढ़ व फिर सांपला के एक होटल पर बुलाया गया। यहां से लड़की के परिजनों ने पूर्व निर्धारित योजना के तहत एक निजी होटल से स्पेशियो गाड़ी में जबरन डाला और पूरे रास्ते मारपीट करते हुए उन्हें गरनावठी ले गए।
मारपीट इतनी भयंकर थी कि गाड़ी में मौजूद मृतक धर्मेंद्र का भाई पवन डरकर रास्ते में ही उतर गया। गांव में घर जाते ही लड़की के परिजनों ने दोनों की कस्सी व कुल्हाड़ी से टुकड़ों में काटकर नृशंस हत्या कर दी और आनन-फानन में लड़की के शव को जलाने की भी कोशिश की लेकिन पुलिस के पहुंच जाने से वे मौके पर हीहाथ-पैर तोड़े, चाकू के 20 वार धरे गए।
युवक के दोनों हाथ और पैर भी टूटे हुए थे। छाती में चाकू घोंपने के 20 निशान पाए गए। पुलिस बाद में गांव के बाहर तालाब किनारे पहुंची, जहां युवक की बेरहमी से हत्या की गई है। खुद एसपी राजेश दुग्गल कलानौर थाने में डेरा डाले हुए थे। वहीं लड़के के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
‘रोहतक में कथित ऑनर किलिंग की घटना की जानकारी मांगी गई है। एसपी को गंभीरता से जांच करने को कहा गया है।’
-एसएन वशिष्ठ, डीजीपी, हरियाणा