उदयपुर। पिछले दिनों कोर्ट चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा डंडा मारने के बाद हुए हादसे में गई युवक की जान के मामले में दोषी ट्रैफिक पुलिसकर्मी की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। पुलिस अब तक इस दोषी पुलिसकर्मी का पता नहीं लगा पाई है। इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा शहर जिला उदयपुर के जिला महामंत्री मोहम्मद रियाज राही ने मांग की है कि दोषी ट्रैफिक पुलिसकर्मी को गिरफ्तार करने के साथ ही मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए। इस संबंध में मोर्चा जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन घाटीवाला के नेतृत्व में एडीएम सिटी यासिन पठान और एसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई। इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष और शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया से भी चर्चा की गई। इस मौके पर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जिनेन्द्र शास्त्री, अख्तर अली सिद्दीकी, ईरशाद चैनवाला, इब्राहिम खान, नूर मोहम्मद, अहमद नूर, मोहम्मद हुसैन गनवाला, अजीज मिस्त्री, समा खान, खालिद हुसैन आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
दोषी ट्रैफिक पुलिसकर्मी की गिरफ्तारी की मांग
Date: